Page Nav

HIDE
GRID_STYLE

Post/Page

Weather Location

Breaking News:

latest

भारत में कोविड-19 के 67,208 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 71 दिन बाद सबसे कम !

 


नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 67,208 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,97,00,313 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 8,26,740 रह गयी है जो महामारी का इलाज करा रहे मरीजों की 71 दिनों बाद सबसे कम संख्या है

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 2,330 और लोगों के कोविड-19 से जान गंवाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,81,903 पर पहुंच गयी

 

उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 8,26,740 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.78 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 95.93 फीसदी हैपिछले 24 घंटों में संक्रमण के मामलों में 38,692 की कमी आई है

 

बुधवार को कोविड-19 के लिए 19,31,249 नमूनों की जांच की गई जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 38,52,38,220 नमूनों की जांच हो चुकी हैदेश भर में टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 की कुल 26,55,19,251 खुराक लोगों को लगायी जा चुकी हैं

 

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 3.48 प्रतिशत दर्ज की गईयह लगातार 10 दिनों में पांच प्रतिशत से कम बनी हुई हैसाप्ताहिक संक्रमण दर कम होकर 3.99 प्रतिशत रह गयी हैस्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 35वें दिन संक्रमण के दैनिक मामलों से अधिक हैअब तक कुल 2,84,91,670 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गयी है

  Click here to get regular latest update - Whatsapp  

No comments

BidVertiser